Founder (संस्‍थापक)

Founder (संस्‍थापक)

जनपद गाजीपुर मुख्यालय से 16 किमी0 पश्‍चिम (भुतहिया टॉड –हंसराजपुर मार्ग पर हंसराजपुर से 3 किमी0 उत्‍तर) पर अवस्‍थित जनपद गाजीपुर में महाविद्‍यलय स्‍थापित है। इस महाविद्‍यलय की स्‍थापना 11 जुलाई 2003 को मा0 सुश्री मायावती जी‚मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन के कर–कमलों द्‍वारा शिलान्‍यास किया गया एवं महाविद्‍यलय की मान्‍यता मा0 सुश्री मायावती जी की असीम अनुकम्‍पा से मुख्यमंत्री विशेषधिकार द्धारा प्राप्‍त हुआ । यह माविद्‍यलाय डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0प्र0 इलाहाबाद से सम्‍बद्ध है एवं स्‍नातक व शिक्षा संकाय (बी0एड0) वीर बहादुर सिंह पूर्वान्‍चल विश्वविद्‍यलय‚जौनपुर से सम्‍बद्ध है।

यह महाविद्‍यलय Approved by : N.C.T.E. and Affiliated to S.C.E.R.T. & Veer Bahadur Singh Purvanchal University,Jaunpur Recognition of College under Section 2(f) & 12(B) of the UGC Act, 1965. राज्‍य सरकार के अध्यादेश नियम–उपनियम के अनुसार पाठ्यक्रमों के अन्‍तर्गत संचालित एवं सम्‍पन्‍न होता है।

Suresh Ram

Founder