प्रिय छात्र / छात्राओं एवं उच्च शिक्षा/प्रशिक्षण के प्रति रूचि रखने वाले महानुभावों आप स्वयं एवं आपके पाल्य उच्च शिक्षा ग्रहण करने में रूचि रखते है और वह भी हमारे संस्थान में आने के इच्छुक है । यह जानकर मुझे अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है, वास्वत में ऐसा इस लिए हो रहा है कि उच्च शिक्षा/प्रशिक्षण के क्षेत्र में यह संस्थान अपनी साख को कायम रखने एवं बढाने में सफल रहा है। हमारी उन सभी छात्र / छात्राओं को शुभकामना है‚ जो हमारे महाविद्यालय में एक पवित्र उदृदेश्य लेकर अध्ययन के लिए आते है और उसमें वे पूर्णतया सफल होते है। हमारे महाविद्यालय में प्रवेश का निर्णय लेकर आपने बिलकुल सही कार्य किया है क्योकि हमारे महाविद्यालय में प्रशिक्षित विशेषज्ञ उपलब्ध हैं । महाविद्यलय का परिसर आपकों उच्च शिक्षा ⁄ प्रशिक्षण ग्रहण करने का अनुकूल ⁄ शुद्ध वातावरण प्रदान करेगा। हमारा महाविद्यालय बहुत ही तीब्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप एक ऐसे महाविद्यलय में प्रेवेश लेने जा रहे हैं जिसमें उच्चतर शिक्षा ⁄ प्रशिक्षण एवं आप कें उज्ज्वल भविष्य की अनेक सम्भवनाए हैं।
अतः मै इस प्रांगण में आपका स्वागत करता हूॅ और आपके प्रति शुभकामनायें व्यक्त करता हूॅ।
एम०ए०‚ बी०एड०‚ बी०पी०एड०‚ बी०टी०सी०‚ (सी०टी०ई०टी०)
एम०फिल०‚ पी०एच०डी०
WhatsApp us