छात्रवृत्ति

  1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति – निर्धारित आय सीमा के अन्तर्गत आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को आवेदन-पत्र के साथ आय एवं जाति प्रमाण-पत्र संलग्न कर अगस्त तक कार्यालय में प्रस्तुत कर देना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों से शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है, किन्तु इस श्रेणी के विद्यार्थियों को छावृत्ति दिये जाने की व्यवस्था है, जिसके लिए उन्हें कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत करना चाहिए।
  2. विकलांग छात्रवृत्ति – विकलांग छात्रवृत्ति स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त विकलांगता प्रमाण-पत्र के आधार पर निर्धारित नियमों के अन्तर्गत प्राप्त होती है, जिसके आवेदन-पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी, भदोही से निर्धारित समयावधि में प्राप्त किये जा सकते हैं।
  3. स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी छात्रवृत्ति – ये छात्रवृत्ति स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को निर्धारित नियमों के अन्तर्गत प्रदान की जाती है, जिसके आवेदन-पत्र निर्धारित समयावधि में जिला समाज कल्याण अधिकारी, भदोही से प्राप्त किये जा सकते हैं।
  4. राष्ट्रीय छात्रवृत्ति एवं राष्ट्रीय ऋण छात्रवृत्ति – ये छात्रवृत्तियाँ उच्च अंक प्राप्त छात्र/छात्राओं को निर्धारित नियमों के अन्तर्गत दी जाती है। इसके आवेदन पत्र उच्च शिक्षा निदेशालय , इलाहाबाद/जिला विद्यालय निरीक्षक, भदोही से निर्धारित समयावधि में प्राप्त किये जा सकते हैं।
  5. छात्र कल्याण निधि – ये छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के छात्र कल्याण निधि विभाग द्वारा उच्च श्रेणी अंक प्राप्त छात्र/छात्राओं को दी जाती है, जिसके लिए आवदेन-पत्र महाविद्यालय में निर्धारित समयावधि में प्राप्त किये जा सकते हैं।
  6. बर्सरी छात्रवृत्ति एवं पुस्तकीय सहायता – ये छात्रवृत्ति उच्च अंक प्राप्त छात्र/छात्राओं को निर्धारित नियमों के अन्तर्गत दी जाती है। इनके आवेदन-पत्र निर्धारित समयावधि में विश्वविद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।

Note – एक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति अथवा आर्थिक सहायता में से एक ही सुविधा प्रदान की जायेगी।

Link : https://scholarship.up.gov.in/